प्रयागराज:- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से टीजीटी एवं प्रवक्ता पर पर चुने गए अभ्यर्थियों ने सोमवार को चयन बोर्ड अध्यक्ष एवं उप सचिव को ज्ञापन सौंपकर समायोजन की मांग की।
उप सचिव को सौंपे गए पत्र में चयनित टीजीटी, प्रवक्ता के अभ्यर्थियों का कहना था कि चयन बोर्ड ने जो विद्यालय आवंटित किया है, वहां संबंधित विषय के शिक्षक का कोई पद खाली नहीं है। चयनित शिक्षकों ने किसी दूसरे विद्यालय में उनको समायोजित करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में मनोज कुमार, अखिलेश, प्रताप सिंह, हरि प्रकाश वर्मा, प्रदीप कुमार यादव, अरविंद कुमार सहित बड़ी संख्या में चयनित शिक्षक मौजूद रहे।
0 تعليقات