शिक्षक भर्ती में त्रुटि सुधार की मांग को लेकर बुधवार को अभ्यर्थियों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और न्याय मंत्री बृजेश पाठक के आवास पर धरना प्रदर्शन किया। 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के ये ऐसे अभ्यर्थी हें जिन्होंने
आवेदन फार्म भरते समय त्रुटिवश पूर्णांक व प्राप्तांक लिखने में गलती कर दी। अभ्यर्थी सुबह नौ बजे के करीब पहले कानून मंत्री के घरपर पहुंचे। यहां जब पुलिस ने हटने का दबाव बनाया तो ज्ञापन देकर कालीदास मार्ग स्थित उपमुख्यमंत्री के आवास पर जमा हुए। अभ्यर्थियों ने बताया कि सरकार ने दिसम्बर 2020 ,जनवरी 2021 और मार्च 2021 को तीन शासनादेश के द्वारा सुधार का मौका दिया। अभ्यर्थियों की मांग है कि मूल अभिलेखों को देखकर उनको नियुक्ति दी जाए। जिस तरह से नम्बर भरने वालों से शपथपत्र लेकर नियुक्ति दी गई उसी प्रकार हम सबको भी नियुक्ति पत्र दिया जाए। अभ्यर्थियों का आरोप है कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। जो कि समानता के अधिकार के कतई विरुद्ध है। इसे रोकना चाहिए।
0 تعليقات