मैनपुरी : नगर में स्थित बीआरसी केंद्र पर शिक्षकों ने कोतवाली पुलिस द्वारा शिक्षक के साथ किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर एक बैठक आयोजित की। शिक्षकों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रभारी निरीक्षक के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई किए जाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष डा. आलोक सिंह शाक्य ने कहा कि राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक इसरत अली के साथ की गई अभद्रता क्षमा योग्य नहीं है। असंवेदनशील प्रभारी निरीक्षक को तत्काल कोतवाली से हटाने की मांग संगठन द्वारा की गई। संगठन मंत्री प्रमोद यादव ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान होना चाहिए न कि अपमान करना चाहिए। इमरान जावेद खां ने इंस्पेक्टर भोगांव की कार्यशैली की निंदा की। विरोध करने वालों में जीनत अफरोज, नवीन सक्सेना, भुवनेश चौहान, अख्तर आदिल खां, महेंद्र सिंह, कर्मवीर शाक्य, जावेद अख्तर, महेंद्र शाक्य, शोएब मोहम्मद रफी, आसिफ अली, मदन कुमार आदि मौजूद रहे।
0 تعليقات