लखनऊ : छह अगस्त 2021 को होने जा रही बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021-23 के लिए आवेदन करने वालों में से 450 ऐसे अभ्यर्थियों को चिह्न्ति किया गया है, जिन्होंने दो या तीन आवेदन पत्र भरे हैं।
प्रवेश परीक्षा समिति ने आशंका जताई है कि ऐसे अभ्यर्थी एक केंद्र पर स्वयं तथा दूसरे पर किसी अन्य को परीक्षा के लिए भेज सकते हैं। राज्य समन्वयक प्रो. अमिता वाजपेयी ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थियों की सूचना संबंधित परीक्षा केंद्रों को भेज दी गई है। यदि मूल अभ्यर्थी के स्थान पर कोई भी अन्य व्यक्ति परीक्षा में शामिल होता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 تعليقات