लखनऊ। बेसिक शिक्षा में 69 हजार शिक्षक भर्ती में 22 हजार पद जोड़ने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को फिर निदेशालय पर प्रदर्शन किया। यहां कोई सुनवाई न होने से नाराज अभ्यर्थियों ने विधानभवन के लिए कूच कर दिया।
पुलिस ने इन्हें शक्ति भवन के पास रोका तो महिला अभ्यर्थियों ने सड़क पर लेट कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों के ईको गार्डन ले जाकर छोड़ दिया। दो माह से प्रदर्शन कर अभ्यर्थियों ने कई बार बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का भी घेराव कर चुके हैं। अभ्यर्थियों का आरोप है कि बेसिक शिक्षा विभाग की अनदेखी से भर्तियां नहीं हो पा रही हैं।
0 تعليقات