प्रयागराज : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ सत्येंद्र कुमार ढाका को अवमानना नोटिस जारी किया है। इसके साथ उन्हें आदेश के पालन का एक और अवसर देकर अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि आदेश का अनुपालन न होने पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। मुमताज बेगम की
अवमानना याचिका पर न्यायमूर्ति अजीत कुमार ने यह आदेश दिया है। याची के अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव का कहना था कि हाई कोर्ट ने 15 दिसंबर, 2020 के आदेश से याची को ग्रेच्युटी का भुगतान करने का निर्देश दिया है।
0 تعليقات