Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

'बा' स्कूलों में पूर्णकालिक शिक्षक पद पर 53 ने कराई काउंसिलिंग

 जागरण संवाददाता, उन्नाव : बुधवार को विकास भवन सभागार में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय 'बा' स्कूलों में पूर्णकालिक महिला शिक्षकों के चयन के लिए 122 आवेदकों को बुलाया गया था। जिसमें 53 अभ्यर्थियों ने ही काउंसिलिग कराई।

फुलटाइम शिक्षकों का चयन विज्ञान, गणित, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए किया जाना है। जिसके लिए विभाग से संबंधित पदों के सापेक्ष 122 आवेदकों को काउंसिलिग में बुलाया गया था। हालांकि अभिलेखीय जांच व काउंसिलिग प्रक्रिया में 69 आवेदकों ने हिस्सा ही नहीं लिया। इसके बाद शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिग कराने 53 अभ्यर्थियों ने अपने प्रपत्रों की जांच करवाई। काउंसिलिग के दौरान नोडल मुख्यालय बीईओ अजीत निगम के साथ डीसी बालिका राम प्रकाश मिश्रा, सफीपुर बीईओ अरूण अवस्थी, बीईओ बांगरमऊ राजेश कटियार, हसनगंज बीईओ हसनगंज शिवेंद्र वर्मा, असोहा बीईओ दिनेश सिंह, नवाबगंज बीईओ राकेश सिंह आदि ने अभ्यर्थियों के शैक्षिणिक प्रपत्र चेक किए। अभिलेखीय जांच प्रक्रिया में लेखाकार व जिला बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों ने भी अभ्यर्थियों के प्रपत्रों की जांच की। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा आरपी मिश्र ने बताया कि गुरुवार को ग्रह विज्ञान, कंप्यूटर, शारीरिक शिक्षक, कलाफ्राफ्ट व संगीत विषय के शिक्षकों के लिए अंशकालिक अभ्यर्थियों के साथ लेखाकार पद के लिए काउंसिलिग कराई जाएगी। जिसमें 99 अभ्यर्थी शामिल रहेंगे। काउंसिलिग के बाद मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts