प्रतापगढ़। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने डीबीटी डाटा फीडिंग सहित अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों को लेकर विरोध जताया है। एसोसिएशन ने अनिवार्य शिक्षा के अधिकार के प्रावधानों को लागू करने की मांग को
लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। डॉ. विनोद त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों की पेंशन, पदोन्नति एवं स्थानांतरण का मामला वर्षों से लंबित है। इस मौके पर संयोजक देवानंद मिश्र, विद्यानंद मिश्र, राजकिशोर, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी, जिला मंत्री दीपेश दुबे, पूर्व अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
0 تعليقات