लखनऊ : प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं को मुफ्त यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग व जूता-मोजा देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग का प्रेरणा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) एप शुरू हो गया है। इसमें अभिभावकों का ब्योरा जैसे, नाम, पता, आधार नंबर व खाता संख्या दर्ज किया जाएगा। आधार नंबर का विभाग सत्यापन भी कराएगा और प्रक्रिया पूरी होने के बाद खाते में धनराशि सीधे भेजी जाएगी।
प्रदेश के कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में करीब पौने दो करोड़ छात्र-छात्रएं पंजीकृत हैं। डीबीटी के लिए विभाग श्रीटान इंडिया लिमिटेड के साथ करार कर रहा है, क्योंकि श्रीटान इंडिया यूआइडीएआइ के पोर्टल से आधार प्रमाणीकरण के लिए अधिकृत है। वहीं विभाग यूपी डेस्को से भी करार कर रहा है, जो प्रेरणा पोर्टल व एप के संचालन के लिए डाटाबेस, डैशबोर्ड व पीएफएमएस पोर्टल के साथ इंटीग्रेशन करेगा। छात्र-छात्रओं के माता-पिता या अभिभावक की बैंक पासबुक की छायाप्रति ली गई है। साथ ही खाता आधार से लिंक भी हो। शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि अभिभावकों का आधार नंबर, खाता संख्या आदि की सूचनाएं अपलोड करना है। इसमें बच्चों का आधार अनिवार्य नहीं होगा।
0 تعليقات