उन्नाव:-
अर्न्तजनपदीय व नवनियुक्त शिक्षकों को बिना किसी पक्षपात के प्रथम आगत, प्रथम निर्गत सिद्धांत से एरियर भुगतान की मांग की गई है। शिक्षक संघ के • साथ शिक्षक विधायक ने भुगतान में पक्षपात न करने को कहा है।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के साथ के शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल ने डीएम, सीडीओ व बीएसए को पत्र देकर व लिखकर यह बात रखी है।उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों में कोषाध्यक्ष केएस मिश्रा, महामंत्री सौरभ सिंह आदि ने कहा, एरियर भुगतान में पक्षपात की मंशा लग रही है। जिन शिक्षकों का पहले बिल बन चुका है। उन्हें लाभ पहले न मिलने की जानकारी मिल रही है। इसमें किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी के डीएम व सीडीओ को ज्ञापन देकर शुचितापूर्ण प्रथम आगत, प्रथम निर्गत सिद्धांत से एरियर का भुगतान करने की मांग रखी गई है।
0 تعليقات