शाहजहांपुर: पुवायां के प्राथमिक विद्यालय कहमारा के बच्चों के साथ शिक्षामित्र द्वारा मारपीट का आरोप परिजनों ने लगाया। परिजनों ने बीएसए को शिकायती पत्र दिया है। बीएसए ने जांच के आदेश दिए हैं।
गांव के जगजीवन ने बताया कि उनका बेटा पुरुषोत्तम स्कूल में कक्षा पांच का छात्र है। स्कूल की शिक्षामित्र ने उसकी पिटाई कर दी। पुरुषोत्तम के साथ की छात्रा ललिता ने स्कूल से भगाने का विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित परिवार ने बीएसए के सामने पेश होकर पूरी जानकारी दी। परिजनों के मुताबिक, बीएसए ने जांच के आदेश दिए हैं।
0 تعليقات