प्रयागराज । सूबे के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और अनुचरों की अवकाश प्रक्रिया और सेवा पुस्तिका ऑनलाइन की जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षक अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है। अब बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को इस बारे में पत्र लिखा है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से खंड शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा गया है कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से संबंधित मैन्युअल अभिलेख की मान्यता खत्म कर दी जाए। शैक्षिक की सेवा पुस्तिका के समस्त विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने एवं अद्यावधिक करने के निर्देश दिए गए है।
साथ ही पत्र में लिखा गया है कि प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से अवकाश की स्वीकृति के संबंध में आदेश निर्गत किए गए थे। लेकिन कार्यालय पर स्तर समीक्षा करने पर पाया गया कि सेवा पुस्तिका के रख रखाव एवं अवकाश के संबंध में पूर्व दिए निर्देश का सम्यक रूप से पालन नहीं हो रहा है।
0 تعليقات