प्रयागराज : रोजगार के लिए आंदोलन कर रहे प्रतियोगी नए भर्ती विज्ञापन, लटके रिजल्ट और चयनितों को कालेज आवंटित किए जाने की मांग को लेकर 22 सितंबर को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।
इसके लिए आंदोलन कर रहे युवा मंच ने जनसंपर्क कर समर्थन मांगा। सोमवार को धरने में कंप्यूटर शिक्षक अभ्यर्थी भी शामिल हुए। टीजीटी व पीजीटी विज्ञापन में कंप्यूटर शिक्षक पद सृजित कर जोड़ने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि 27 हजार पदों के प्रस्तावित टीजीटी-पीजीटी का नया विज्ञापन व सामाजिक विज्ञान, हिंदी और कला के चयनित शिक्षकों के लिए तत्काल पैनल आवंटन के मुद्दे पर चयन बोर्ड कार्यालय पर 22 को प्रदर्शन होगा।
0 تعليقات