Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीएड : 48 हजार ज्यादा दाखिले, दो महीने तीन दिन तक चली काउंसलिंग की प्रक्रिया समाप्त

 लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय (लवि) की ओर से बीएड में दाखिले के लिए दो महीने तीन दिन तक चली काउंसलिंग की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार 48,865 ज्यादा अभ्यर्थियों के दाखिले हुए। दूसरी तरफ खाली सीटों की संख्या भी 20,756 रही, जबकि वर्ष 2020 में 68,783 सीटें बच गई

थीं।



सोमवार को विश्वविद्यालय ने बीएड दाखिले के आंकड़े जारी किए। राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में इस साल 5,91,305 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 5,33,457 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 5,32,207 को प्रवेश के लिए अर्ह घोषित किया गया। हालांकि, पिछले साल 3,57,701 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी थी। बीएड दाखिले के लिए काउंसलिंग 17 सितंबर से शुरू हुई थी। 20 नवंबर तक अल्पसंख्यक कालेजों में प्रवेश का मौका था।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts