शाहजहांपुर:
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल के शिष्टमंडल ने बीएसए से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन देकर 69 हजार शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर एरियर दिलाने की मांग की। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि 69000 शिक्षक भर्ती को पूर्ण हुए एक वर्ष से अधिक हो चुका है। परन्तु कई बारविभाग को अवगत कराने के बावजूद भी चयनित शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों का सत्यापन पूर्ण नहीं हो सका है। सत्यापन पूर्ण न हो पाने के कारण शिक्षकों का एरियर अब भी बकाया है। सभी के प्रमाण पत्रों का शीघ्र सत्यापन पूर्ण कर एरियर दिलाया जाए। जिला महामंत्री महेन्द्र सिंह, अवधेश मैथिल ने भी कई मुद्दे उठाए। बीएसए ने समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में श्रेयश चंद्र सक्सेना, राकेश उपाध्याय, वीरपाल सिंह, संतोष अवस्थी, पूर्णिमा रस्तोगी, क्रांति कुमार सिंह, संतोष सिंह, उपेन्द्र गुप्ता, अमित गुप्ता, अंबिका श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
0 تعليقات