प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 28 नवंबर को कराने के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण एक-दो दिन में पूरा हो सकेगा।
अधिकांश जिलों ने परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर सूची उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) कार्यालय को भेज दी है, लेकिन कुछ जिलों में यह काम अभी पूरा नहीं हो सका है। परीक्षा केंद्रों की सूची न भेजने वालों में प्रयागराज, आजमगढ़, अयोध्या, बरेली, जौनपुर सहित करीब दस जिले शामिल हैं।
0 تعليقات