Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अनुपस्थित रहने पर सत्रह शिक्षकों का वेतन काटा प्रेरणा एप के जरिए अनुपस्थित रहने की शिकायत मिली थी

 नौगढ़। बिना अवकाश स्कूल से गायब रहने वाले विकासखंड के 17 शिक्षकों का बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने वेतन काट दिया है। प्रेरणा एप के जरिए शिक्षकों के अनुपस्थित रहने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद एवीएसए ने विद्यालयों में निरीक्षण किया। इस दौरान 17 शिक्षक बिना बताए गायव मिले थे। रिपोर्ट के बाद बीएसए ने शिक्षकों के वेतन कटौती का निर्देश दिया।


नौगढ़ के विद्यालयों से लगातार शिक्षकों के गायब रहने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद बीएसए के निर्देश पर अक्टूबर माह में एबीएसए अवधेश नारायण सिंह ने विद्यालयों की जांच की थी। जांच में पड़रिया, सत्यनारायणपुर, बैरगाढ़ केसार, पढौती गांव समेत कई स्कूलों में 17 शिक्षक अनुपस्थित मिले थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए सत्येंद्र सिंह ने हेड मास्टर, सहायक अध्यापकों पर अनुपस्थित दिन के वेतन कटौती की कार्रवाई की है। साथ ही कहा है कि विद्यालय से गैरहाजिर होना अनुशासनहीनता है। ऐसे शिक्षकों के किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि जो भी लापरवाही होगी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिन शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है उनमें प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक भी शामिल हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts