Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

तीन सौ बसों से भेजे गए UPTET के परीक्षार्थी, किराये पर नोकझोंक

 लखनऊ: टीइटी परीक्षा रद होते ही परीक्षार्थियों की भीड़ एकदम से बस अड्डों पर उमड़ पड़ी। अधिकांश परीक्षार्थी लखनऊ के आसपास जिलों के रहने वाले थे। इन्हें चारबाग, कैसरबाग, अवध बस स्टेशन और आलमबाग बस टर्मिनल से रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, प्रतापगढ़, अयोध्या व सुलतानपुर भेजा गया। दे

र शाम तक चारों बस अड्डों से करीब तीन सौ बसों से 15 हजार परीक्षार्थी रवाना किए गए। परीक्षार्थियों के लिए 50 अतिरिक्त बसों का प्रबंध किया गया था। हालांकि, परीक्षार्थियों के मुकाबले बसों की संख्या कम रही।



बस नंबर यूपी 33 एटी 5448 कैसरबाग बस अड्डे से हरदोई जा रही थी। इस दौरान एक परीक्षार्थी व परिचालक के बीच किराये को लेकर नोकझोंक हो गई। उधर, शासन की ओर से परीक्षार्थियों को बसों में निश्शुल्क सफर की सुविधा मिलने का लिखित रूप में आदेश रोडवेज प्रशासन को नहीं मिला। लिहाजा उन्हें टिकट लेकर ही सफर करना पड़ा। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि सरकारी बसों में निश्शुल्कसफर की सुविधा आगामी टीईटी परीक्षा होने पर मिलेगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts