Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जनवरी के तीसरे हफ्ते में यूपीटीईटी, अभ्यर्थियों को नहीं देना होगा कोई शुल्क

लखनऊ : प्रश्नपत्र लीक होने के कारण स्थगित की गई उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) अब अगले साल जनवरी के तीसरे हफ्ते में आयोजित की जाएगी। गुरुवार को विधानसभा में यूपीटीईटी प्रश्नपत्र लीक होने का मुद्दा उठने पर सदन को यह जानकारी बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा.सतीश चंद्र द्विवेदी ने दी।


समाजवादी पार्टी के नरेंद्र वर्मा ने यूपीटीईटी का पेपर लीक होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार शिक्षित बेरोजगारों का शोषण कर रही है। जवाब में संसदीय कार्य मंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि यूपीटीईटी का दोबारा आयोजन होने पर आवेदक अभ्यर्थी पुराने आवेदन पर ही परीक्षा में बैठ सकेंगे। इसके लिए उन्हें अलग से कोई शुल्क नहीं देना होगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में एसटीएफ ने विभिन्न जिलों में 10 मुकदमे दर्ज कराए हैं, जिनमें 33 लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं। घोटाले का मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts