उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा देश की सबस बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में शामिल है और इस साल आयोजित होने वाली UPTETमें हिस्सा लेने के लिए तकरीबन 21 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। गौरतलब है कि यह परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जानी थी,लेकिन इसका पेपर लीक हो जाने के बाद इसे रद्द कर दिया गया। अभ्यर्थी अब इस परीक्षा को जल्द से जल्द पुनःआयोजित करने की मांग कर रहे हैं। UPTET 2021 के लिए UPBEB ने अभ्यर्थियों से 7 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच आवेदन मांगे थे।
क्या CTET की तरह ऑनलाइन हो सकता है UPTET का आयोजन :
UPTET का पेपर लीक होने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या CTETकी तरह इस परीक्षा का भी ऑनलाइन मोड में आयोजन किया जा सकता है। गौरतलब है कि इस साल पहली बार CTETका आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जा रहा है। ऑनलाइन मोड में आयोजित होने की वजह से इस परीक्षा के पेपर लीक होने की संभावना खत्म हो गई है। हालांकि, UPTET में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को इस बार भी ऑफलाइन मोड में ही परीक्षा देने के लिए तैयार रहना चाहिए। दरअसल UPBEBफिर से इस परीक्षा को ऑफलाइन मोड में ही आयोजित कर सकती है। UPTET के ऑफलाइन आयोजन की तैयारी शुरू हो चुकी है और इस बार प्रश्न पत्र छापने का काम उसी प्रिंटिंग प्रेस को दिया जाएगा जिसे गोपनीय दस्तावेज छापने का अनुभव होगा। इस बार पेपर लीक ना हो, इसके लिए राज्य से 1000 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर स्थित प्रिंटिंग प्रेस को ही UPTET का पेपर छापने की जिम्मेदारी मिलेगी।
अब कब होगा UPTET का आयोजन :
पेपर लीक की वजह से 28 नवंबर को आयोजित होने वाली UPTET के रद्द होने के बाद अभ्यर्थी अब जल्द से जल्द इस परीक्षा के पुनःआयोजन की मांग कर रहे हैं। वहीं,विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक UPBEBइस परीक्षा को एक महीने के भीतर फिर से आयोजित करेगी और परीक्षा की नई तारीख का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को इस संबंध में जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
0 تعليقات