CTET 2021 Admit Card, Exam Date, Mock Test, Sarkari Result 2021: Central Eligibility Test, CTET 2021 exam की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे छात्रों को उस वक्त झटका लगा जब परीक्षा रद्द हो गई। ये परीक्षा 16 दिसंबर और 17 दिसंबर को होन थे लेकिन 16 दिसंबर, 2021 को पेपर एक होने के बाद एग्जाम रद्द कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि परीक्षाएं तकनीकी त्रुटियों के कारण स्थगित कर दी गई है। अब परीक्षा के लिए नई डेट आएगी। इस ब्लॉग में हम आपको देंगे सीटेट परीक्षा से संबंधित हर खबर। बने रहिए हमारे साथ।CBSE की ओर से आयोजित CTET 2021 में नॉर्मलाइजेश व्यवस्था लागू हो सकती है। CBSE के एक नोटिस जारी करके बताया कि इस परीक्षा में निष्पक्षता के लिए नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था अपनाई जा सकती है। हालांकि यह व्यवस्था तभी लागू की जाएगी, अगर प्रश्न पत्र के अलग-अलग सेटों का डिफिकल्टी लेवल (कठिनाई स्तर) अलग-अलग रहता है। ये परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच कई स्टेज और पालियों में होगी, जिसके लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र के अलग-अलग सेट तैयार हुए हैं।ऐसा पहली बार हुआ जब सीटीईटी परीक्षा ऑनलाइन आयोजित हुई और पहली ही बार इसमें तकनीकी खराबी भी आ गई। परीक्षा आयोजन करने वाली टीसीएस का कहना था कि कई सेंटर्स पर तकनीकी खराबी से परीक्षा आयोजन सफलतापूर्वक नहीं हो पाया और इसलिए एग्जाम को कैंसिल करना पड़ा।इस परीक्षा में सफल होने के लिए आपको किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं करनी है। आप इस परीक्षा में महज 60 फीसदी अंक स्कोर करके सफल हो सकते हैं और इसका प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं।परीक्षी क्वॉलिफाई करने का मतलब यह नही है कि उम्मीदवार की नौकरी पक्की हो गई। इसके जरिए केवल शिक्षक के लिए पात्रता मिलती है। बाद में भर्तियां निकलने पर आवेदन किया जा सकता है।जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 60 फीसदी मार्क्स और अनूसूचित जाति के कैंडिडेट्स को 55 फीसदी मार्क्स तक होने चाहिए। आंसर की रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स को आपत्ति दर्ज करवाने के लिए चार से पांच दिन मिलेंगे।
0 تعليقات