Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET Paper Leak updates : प्रिंटिंग प्रेस से लीक कराया था टीईटी का पेपर

मेरठ। यूपी टीईटी पेपर लीक में विकास पंवार की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हुए हैं। 36 घंटे पहले ही पेपर प्रिंटिंग प्रेस से हासिल किया गया था। मामले में कुछ अन्य नाम भी सामने आए हैं और इनकी धरपकड़ को टीम लगी है। विकास ने गाजियाबाद में अपने साथियों को 7-7 लाख रुपये लेकर पेपर उपलब्ध कराया था।

एसटीएफ मेरठ ने शामली के विकास पंवार को यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में शामली से गिरफ्तार किया है। विकास ने बताया कि यूपी टीईटी का पेपर प्रिंटिंग प्रेस से ही बबलू और उसके गिरोह के सदस्यों ने लीक कराया था। विकास ने खुलासा किया कि उसे परीक्षा से 36 घंटे पहले ही पेपर मिल गया था। इसके बाद पेपर को परिचितों को बेचा था और 7 से 10 लाख रुपये लेना तय किया था।

अब एसटीसफ पता करने में जुटी है कि बबलू और अन्य आरोपियों ने किस प्रेस से पेपर हासिल किया और उनकी मदद किसने की। यह भी पता किया जा रहा है कि गिरोह को कैसे पता चला कि किस प्रेस में पेपर छापा जा रहा है।

गाजियाबाद में मनीष से डील

विकास ने बताया कि उसने पेपर की डील के लिए मनीष से बात की थी। परीक्षा से 24 घंटे पहले मनीष, उसके साथी धर्मेंद्र मलिक व अजय उर्फ बबलू को लोनी बस अड्डे पर बुलाया था। यहां पर 7 लाख रुपये में पेपर बेचा गया और दो लाख रुपये एडवांस लिए गए। पेपर देने के दौरान अपने साथी राहुल को साथ लेकर आया था और दूर खड़ा किया था। पैसा मिलने के बाद राहुल को कॉल कर बुलाया था और पेपर दिया था। पुलिस को अब राहुल की तलाश में है।

सोनीपत के सुमित और बागपत के अजीत का खुलासा

एसटीएफ की पूछताछ में अजित उर्फ बिट्टू निवासी खेड़ा हटाना बड़ौत बागपत और सुमित निवासी सोनीपत हरियाणा के नाम का भी खुलासा हुआ है। इन सभी की तलाश की जा रही है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts