केन्द्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत जल्द मिलने की उम्मीद, केन्द्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के DA- एरियर पर जल्द आ सकता है फैसला, इन्हें मिलेगी दो लाख से अधिक रकम?
केन्द्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत जल्द मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। कर्मचारियों के 18 महीने का बकाया महंगाई भत्ता को लेकर जल्द फैसला आने की संभावनाएं है।क्योंकि कैबिनेट की अगली बैठक में बकाया महंगाई भत्ता को लेकर बातचीत हो सकती है। इसके साथ ही नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों को तीन फीसद महंगाई भत्ता बढ़ाने का तोहफा दिया जा सकता है। आइए समझतें है अगर कर्मचारियों के 18 महीने का डीए एरियर दिया गया तो कितने रुपए बकाया भुगतान किया जा सकता है।
केन्द्र सरकार ने कर्मचारियों का डीए 31 फीसद अक्टूबर माह में कर दिया था, जिसकी गणना जुलाई से होने वाली है। लेकिन अभी तक बकाया 18 महीने के डीए का भुगतान नहीं किया गया है। इस वजह से नेशनल काउंसिल ऑफ ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) की ओर से मांग रखी गई है कि 7th Pay Commission के तहत 18 महीने से पेंडिंग डीए एरियर का भी वन टाइम सेटलमेंट कर दिया जाए। हालाकि इसके बाद से नेशनल काउंसिल ऑफ JCM, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेंनिग (DoPT) और वित्त मंत्रालय (Finance Minister) के बीच एरियर पर बातचीत हुई है।नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, अगर डीए एरियर का भुगतान किया जाता है तो लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच आएगा। वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
लेवल वन के केन्द्रीय कर्मचारी जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपये तक की सैलरी है, उन कर्मचारियों को डीए का भुगतान 4320 रुपये तक किया जा सकता है। वहीं 56900 बेसिक सैलरी वालो को 13656 पर बकाया धनराशि मिलेंगे। इसके अलावा केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपए न्यूनतम सैलरी वालों को दिए जाएंगे। इसके साथ ही बेसिक सैलरी 56 हजार वालों को 10,242 रुपए डीए का भुगतान होगा।
0 تعليقات