Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सीटीईटी का प्रश्नपत्र लीक कराने वाले सॉल्वर गिरोह के 18 गिरफ्तार

नोएडा। सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार तड़के केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के प्रश्न पत्र को लीक कराने वाले सॉल्वर गिरोह के 18 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि सोनीपत निवासी वकील सहित गिरोह के तीन सरगना फरार हो गए। गिरफ्तार लोगों में दिल्ली पुलिस का नरेला थाने में तैनात एएसआई, सीआरपीएफ से अवकाशप्राप्त सिपाही और पांच महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। महिलाओं को कुरुक्षेत्र, मथुरा और मुरादाबाद में बृहस्पतिवार को परीक्षा देनी थी। एक ओयो होटल में गिरोह के सदस्य महिला अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र दिखाकर उत्तर रटा रहे थे।


डीसीपी राजेश एस व एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बुधवार रात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तड़के करीब साढ़े तीन बजे सेक्टर-60 चौकी इंचार्ज ने साईं मंदिर के पास एक कार में बैठे युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने परिजनों को पेपर दिलाने के लिए आने की बात कही। सख्ती से पूछताछ की गई तो सेक्टर 60 स्थित एक ओयो होटल में पुलिस पहुंची। यहां एक ही कमरे में 10-12 लोग मिले, जो पढ़ाई करा रहे थे। इनमें पांच महिलाएं थीं जो परीक्षा देने के लिए आई थीं। आरोपियों ने कबूला कि वह प्रश्न पत्र लीक कराने वाले गिरोह सरगना सोनीपत निवासी विनय दहिया, रवि व अंकित के लिए काम करते हैं। सरगना लीक प्रश्न पत्र पेन ड्राइव में लाकर लैपटॉप से अभ्यर्थियों को जवाब रटाते हैं और दो घंटे के तीन से पांच लाख रुपये लेते हैं। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पुलिस की दबिश की सूचना मिलने पर सेक्टर-71 स्थित एक ओयो होटल में ठहरा विनय दहिया, अंकित और रवि पेन ड्राइव लेकर फरार हो गए।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Random Posts