- शिक्षामित्रों की व्यथा : 2017 से 2021 तक सिस्टम और सरकारों ने जो गम दिया उस पर एक नजर
- प्रदेश के सभी 1,50,000 शिक्षामित्रो का स्थायी समाधान की मांग को लेकर दिनांक 3/01/2022 से इको गार्डन लखनऊ में धरना प्रदर्शन
- शिक्षामित्रों की व्यथा😓😓😓😓😪 मौत पर भी सभी मुस्कुराने लगे... ✍️🎤 आकाश महेशपुरी
- आज केवल यह दिखाना चाहते हो कि हम हमदर्द हैं और शिक्षामित्र धरना करेगा तो उसे कुछ मिल जाएगा।। शिक्षामित्रों को धरने से कुछ मिलने वाला नहीं
- कल आने वाली है 69000 कि अगली सूची।। अभ्यर्थियों ने कहा अगर 27% और 21% आरक्षण पूर्ण नहीं हुआ तो करेंगे आत्मदाह
- आरक्षण का खेला जिसने रेजिडेंट डॉक्टर्स को पेला : क्या CTET में OBCs को central में आरक्षण मिलता है states में तो है लेकिन क्या central में है ?
- शिक्षक प्रदेश सरकार का स्वच्छ और अच्छा चेहरा है, इसपर मुस्कान रहनी चाहिए। प्रोमोशन और ट्रांसफर जैसे मुद्दों को खींचना समझ से परे है
- अपने पांच साल के कार्यालय म़े उ0प्र0 सरकार ने प्रत्येक सरकारी विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों को सैकड़ों सौगातें दीं
करीब 192 दिनों से एससीईआरटी कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एकत्रित हुए और सरकार ने नियुक्ति की मांग पर अड़े रहे।