Random Posts

अपने पांच साल के कार्यालय म़े उ0प्र0 सरकार ने प्रत्येक सरकारी विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों को सैकड़ों सौगातें दीं

अपने पांच साल के कार्यालय म़े उ0प्र0 सरकार ने प्रत्येक सरकारी विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों को सैकड़ों सौगातें दीं।
हर विभाग का सरकारी कर्मचारी/अधिकारी उ0प्र0 सरकार से खुश है।
.
परन्तु....
पता नहीं बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 में कार्यरत परिषदीय शिक्षकों से ऐसी क्या भूल हुयी कि....
पिछले पांच वर्षों में एक भी परिषदीय शिक्षक का प्रमोशन नहीं हुआ...
.
जिला के अन्दर(ब्लॉक टू ब्लॉक) स्थानांतरण का परिषदीय शिक्षक सपना ही देखते रह गये।
.
अन्तरजनपदीय स्थानांतरण भी ऐसे किये गये जैसे-ऊंट के मुंह में जीरा
.
हम परिषदीय शिक्षक OPS की मांग करते रहे लेकिन हमारी मांग को नहीं माना गया...
.
परिषदीय शिक्षक पूरे पांच वर्ष अपने विधालय को चमकाने और उत्कृष्ट बनाने में जी-जान से लगे रहे।
नई शिक्षा नीति का अक्षरस पालन करते रहे।
इसके बदले में परिषदीय शिक्षकों को प्रोत्साहन के बदले बस मायूसी ही हाथ लगी....
.
माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री श्री सतीश चंद्र द्विवेदी जी तो परिषदीय शिक्षकों के हितार्थ आदेश पर आदेश करते रहे।
लेकिन मंत्री जी द्वारा दिये गये आदेशों का उच्च अधिकारियों द्वारा पालन क्यों नहीं किया गया...
ये कारण अज्ञात है।
(जरूर हम परिषदीय शिक्षकों से ही कोई भूल हुयी होगी जिस कारण योगी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में हम परिषदीय शिक्षकों को बस मायूसी ही हाथ लगी)
गणेश शंकर दीक्षित, टेट मोर्चा लखनऊ

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week