Tuesday 4 January 2022

पीसीएस-2021 मेंस में आवेदन की तारीख बढ़ी

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा-2021 की मुख्य परीक्षा (मेंस) के अभ्यर्थियों को सहूलियत देते हुए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी छह जनवरी तक आनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने के साथ उसमें संशोधन कर सकेंगे। वहीं, आफलाइन दस्तावेज 13 जनवरी तक जमा होंगे। इसके पहले 28 दिसंबर तक आनलाइन व चार जनवरी तक आफलाइन दस्तावेज जमा करने का समय दिया गया था। इसके साथ आयोग ने मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 28 से 31 जनवरी तक प्रथम सत्र में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक और द्वितीय सत्र की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। आयोग ने पीसीएस-2021 के तहत 678 पदों की भर्ती निकाली है। 




प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम एक दिसंबर को जारी किया था। रिक्तियों के सापेक्ष 7,688 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए हैं। मुख्य परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद में कराई जाएगी। केंद्रों का निर्धारण दो-तीन दिन में पूरा होगा। सचिव जगदीश के अनुसार अपरिहार्य परिस्थिति में पीसीएस मुख्य परीक्षा के कार्यक्रम में परिवर्तन हो सकता है। पीसीएस-2021 मुख्य परीक्षा में सभी वैकल्पिक विषयों के समस्त प्रश्न पत्रों में दो खंड होंगे। इसमें खंड-1 से प्रश्न संख्या-1 व खंड-2 से प्रश्न संख्या-5 को हल करना होगा। हिंदी, उर्दू, संस्कृत व भाषा-साहित्य के दोनों प्रश्नपत्रों में विशेष अनुदेश संबंधित विषय की भाषा के साथ अंग्रेजी में भी अंकित किए जाएंगे।

कब किसकी होगी परीक्षा 28 जनवरी को प्रथम सत्र में सामान्य हिंदी व द्वितीय सत्र में निबंध की परीक्षा होगी। 29 जनवरी को प्रथम सत्र में सामान्य अध्ययन-1 व द्वितीय सत्र में सामान्य अध्ययन-2 की परीक्षा होगी। 30 जनवरी को प्रथम सत्र में सामान्य अध्ययन-3 व द्वितीय सत्र में सामान्य अध्ययन-4 की परीक्षा होगी। 31 जनवरी को ऐच्छिक विषय पेपर-1 व द्वितीय सत्र में ऐच्छिक विषय पेपर-2 की परीक्षा होगी।