-काफी देर तक करते रहे नारेबाजी, पुलिस ने लिया हिरासत में
लखनऊ, 04 जनवरी (हि.स.)। शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों दे भाजपा के प्रदेश कार्यालय का घेराव किया। दोपहर बाद सैकड़ों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने प्रदेश कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की। वहां पहले से भारी संख्या में मौजूद पुलिस कर्मियों ने गेट नम्बर एक के पास ही रोक लिया। इसके बाद अभ्यर्थी वहीं धरने पर बैठ गये।
शिक्षक भर्ती में आरक्षण नियमानुसार लागू करने की मांग को लेकर काफी दिनों से कुछ अभ्यर्थी आंदोलन रत हैं। उनका कहना है कि बेसिक शिक्षा परिषद में हुए शिक्षक भर्ती में आरक्षण के नियमों को ठीक से लागू नहीं किया गया। इसी क्रम में मंगलवार को अभ्यर्थी भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर पहुंच गये। उन्हें देखते ही पुलिस भी सक्रिय हो गयी और उन्हें गेट नम्बर एक के पास ही रोक लिया। अभ्यर्थी भीतर जाने का प्रयास कर रहे थे।
अभ्यर्थियों ने सड़क पर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेरकर एक तरफ के रोड को चालू रखा और थोड़ी देर बाद ही और पुलिस कर्मियों को बुलाकर अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया और बसों से पुलिस लाइन लेकर चले गये।
0 تعليقات