भदोही। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी)-2021 की निरस्त हुई परीक्षा 23 जनवरी को होगी। जिले में 19 परीक्षा केंद्रों पर कुल 15581 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसकी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। एसपी को पत्र देकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से की गई है।
डीआईओएस नंदलाल गुप्ता ने बताया कि गत वर्ष परीक्षा के दौरान ही पेपर आउट होने से उसे निरस्त कर दिया गया था। जिले में पहली पाली का पेपर वितरित भी कर दिया गया था। डीएम के आदेश पर उसे परीक्षार्थियों से वापस लिया गया था। सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद अब 23 जनवरी को दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी। प्रथम पाली में कुल 9227 व दूसरी पाली में 6308 परीक्षार्थी दिमागी करसत करने का काम करेंगे। सभी का डाटा ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है, ताकि समय पर प्रवेश पत्र सभी को उपलब्ध हो सके। उधर, अध्यापक बनने का ख्वाब संजोकर तैयारियां करने वाले परीक्षार्थियों ने पढ़ाई तेज कर दिया है। सुनील कुमार यादव, ममता देवी, सुनीता ने बताया कि गत वर्ष पेपर आउट होने के कारण दिक्कते हुई थी। देर से ही सही अब परीक्षा हो जाए तो भविष्य को पंख लग सकते हैं।
यहां होगी परीक्षा, इतने होंगे परीक्षार्थी
भदोही। केएनपीजी कालेज में दो केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर पहली पाली में एक हजार, केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला डिग्री कालेज में चार सौ, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में चार सौ, वीएनजीआई ज्ञानपुर में छह सौ, श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज में, भदोही गर्ल्स इंका, महर्षि शिवव्रतलाल इंका राधास्वामी, सेवा सदन इंका मोढ़, राम सजीवन इंका खमरिया में पांच-पांच सौ, काशिराज महाविद्यालय इंका औराई में छह सौ, बाबूसराय इंका में गुलाबधर मिश्र इंका, ज्ञान देवी बालिका इंका, जिला पंचायत बालिका इंका, रामदेव पीजी कालेज जंगीगंज में ब्लाक ए व ब्लाक बी, वुडवर्ड पब्लिक स्कूल भदोही में पांच-पांच सौ, ग्रीन व्यु पब्लिक स्कूल भदोही में 273 समेत कुल पहली पाली में 9273 लोग परीक्षा देंगे। जबकि दूसरी पाली में केएनपीजी में दो केंद्रों पर एक हजार, केशव प्रसाद मिश्र डिग्री कालेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय डिग्री कालेज में चार-चार सौ, वीएनजीआई में छह सौ, श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंका, भदोही गर्ल्स इंका कालेज, महर्षि शिवव्रत लाल इंका, सेवा सदन मोढ़, रामसजीवन इंका खमरिया, इंटरमीडिएट कालेज बाबूसराय में पांच-पांच सौ, काशिराज महाविद्यालय इंका में छह सौ, गुलाबधर मिश्र इंका में 308 समेत कुल 6308 परीक्षा दूसरी पाली में परीक्षा देंगे।
0 تعليقات