97 हजार शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थी सोमवार को लखनऊ में बीजेपी कार्यालय पहुंचे। नई शिक्षक भर्ती जारी करने की मांग कर अभ्यर्थी प्रदर्शन करने लगे। भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी की। पुलिस ने उन्हें भाजपा कार्यालय से ईको गार्डन के लिए भेजा।
अभ्यर्थियों के नहीं मानने पर पुलिस और PAC को वाटर कैनेन का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। अब अभ्यर्थी ईको गार्डन में जुटे हैं। अभ्यर्थियों ने नारा लगाया- कोर्ट कचहरी नहीं जाना, योगी से है न्याय पाना।
0 تعليقات