UPTET 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा एक बार फिर संकट में है. परीक्षा पहले 28 नवंबर को आयोजित की जानी थी जिसे पेपर लीक के चलते रद्द कर दिया था. एग्जाम अब 23 जनवरी को आयोजित किया
जाना है जिसकी तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर पूरी हो चुकी हैं. बोर्ड उम्मीदवारों के नये एडमिट कार्ड 12 जनवरी से जारी करने वाला है जिसकी मदद से कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हो सकेंगे. हालांकि, राज्य में बढ़ रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए परीक्षा पर एक बार फिर संशय शुरू हो गया है.उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. राज्य में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा कक्षा 10वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. इस दौरान 15 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन भी किया जाना है. अगर कोरोना मामलों की रफ्तार कम नहीं होती है, तो नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ सकती है या वीकेंड लॉकडाउन लागू किया जा सकता है.
यूपी टीईटी परीक्षा अब 23 जनवरी को आयोजित होनी है जिसमें लगभग 2 सप्ताह का समय बाकी है. परीक्षा में 21 लाख से अधिक युवा शामिल होने हैं जो कि महामारी के ठीक बीच एक बड़ी चुनौती होगा. कोरोना संक्रमण के मामले काबू ने नहीं आते हैं तो प्रशासन एग्जाम की डेट को एक बार फिर रिवाइज़ कर सकता है. ऐसा कोई भी अपडेट आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी हो सकता है. उम्मीदवार आजतक एजुकेशन पर नज़र बनाकर रखें.
0 تعليقات