नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 16 दिसंबर से 21 जनवरी तक आयोजित हुई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की उत्तरकुंजी जारी कर दी है। बोर्ड ने उत्तरकुंजी के उत्तरों पर आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा भी दी है। उम्मीदवार 4 फरवरी तक ऑनलाइन आपत्ति सीटीईटी की अधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए प्रति प्रश्न एक हजार रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। बोर्ड को जिन चुनौतियों के लिए शुल्क प्राप्त होगा, उनका संबंधित विषय विशेषज्ञ द्वारा सत्यापन किया जाएगा। यदि उत्तरकुंजी में गलती मिलती है तो इसके संबंध में वेबसाइट पर अधिसूचित कर शुल्क वापस कर दिया जाएगा। चुनौतियों पर सीबीएसई का निर्णय अंतिम होगा और आगे किसी भी प्रकार के संचार पर विचार नहीं किया जाएगा।
0 تعليقات