बिना अनुमति के आंगनबाड़ी एवं शिक्षामित्रों की भीड़ जुटाने के मामले में सपा प्रत्याशी पर मुक़दमा दर्ज, जानिए क्या है मामला
बदायूॅ। सदर सीट से सपा उम्मीदवार रईस अहमद के विरूद्ध थाना सिविल लाइंस में मुकदमा लिखा गया है। बताया जा रहा है कि रईस अहमद बिना अनुमतियां के पूनम लॉन में शिक्षामित्रों व आंगनबाड़ी वर्कर्स की बैठक ले रहे थे। बैठक मे भारी भीड़ भी जुटाई गई थी। प्रशासन ने पूनम लॉन को भी सील कर दिया हैं।
गुरूवार को सदर से सपा उम्मीदवार रईस अहमद अलापुर रोड स्थित पूनम लॉन मे शिक्षामित्र व आंगनबाड़ी वर्कर्स की भीड़ जुटाकर बैठक कर रहे थे। तभी प्रशासन को सूचना मिली कि सपा उम्मीदवार रईस अहमद पूनम लाॅन मे काफी भीड़ जुटाकर बैठक कर रहे हैं। इस पर प्रशासन में खलबली मच गई। प्रशासन ने थाना सिविल लाइंस मे सपा उम्मीदवार रईस अहमद पर मुकदमा दर्ज कर पूनम लाॅन को सील कर दिया है। एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने बताया कि सपा प्रत्याशी पर मुक़दमा लिखा जा चुका है और लॉन को सील कर दिया है। आचार संहिता का उल्लंघन किसी को नहीं करने दिया जाएगा। चाहें वो किसी भी दल का प्रत्याशी हो।
0 تعليقات