सीतापुर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का फरवरी माह का वेतनतन अभी तक नहीं मिला है। ऐसे में बिना वेतन के होली का त्योहार फीफा होने की आशंका से 18 हजार शिक्षक व कर्मचारी परेशान हाल हैं। दूसरी तरफ विभागीय जिम्मेदार वेतनमद का बजट अभी तक न मिल पाने को इसका कारण बताते हुए चुप्पी साधे है।बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों
को प्रतिमाह पांच तारीख तक वेतन राशि का भुगतान हो जाता है। इस बार फरवरी माह की बकाया वेतन राशि का भुगतान अभी तक खाते में नहीं हुआ है। ऐसे में तीन दिन बाद मनाए जाने वाले होली के त्योहार की तैयारियों को लेकर सभी लोग परेशान है। वेतन न मिल पाने से सभी के समक्ष आर्थिक परेशानी आन खड़ी है। इसके चलते त्योहार की खरीददारी से लेकर बच्चों के स्कूलों को फीस जमा तक जमा न करने की परेशानी मुसीबत बढ़ा रही है। परिषदीय विद्यालयों में एमडीएम को भोजन बनाकर बच्चों को खिलाने की जिम्मेदारी संभालने वाले रसोईयों को भी बीते कई माह से मानदेय राशि का भुगतान नहीं हुआ है। इससे उनके समक्ष भी त्योहार मनाने को लेकर परेशानी आन खड़ी है।
0 تعليقات