शिक्षामित्रों की फीकी रही होली, नहीं मिला मानदेय,बढ़ा मानदेय तो की दूर बात, नियमित मानदेय के लिए नहीं मिली ग्रांट
प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग Basic shiksha vibhag के 2512 शिक्षामित्रों shikshamitro की होली Holi फीकी रही है। इन शिक्षामित्रों को बढ़ा हुआ मानदेय देने की बात तो दूर रही, नियमित मानदेय manday का भुगतान करने के लिए ग्रांट नहीं आई। इससे शिक्षामित्रों shikshamitro के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
शिक्षक से शिक्षामित्र बने साथियों को इस बार होली मनाना भारी पड़ रहा है। जिले के प्राइमरी primary स्कूलों में सर्वशिक्षा अभियान के तहत 2512 और बेसिक शिक्षा विभाग से 489 शिक्षामित्र तैनात हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षामित्रों को प्रति माह दस हजार रुपये की दर से मानदेय का भुगतान कर दिया गया। मगर सर्वशिक्षा अभियान के तहत तैनात शिक्षामित्रों को होली के त्योहार पर मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। दरअसल में फरवरी माह में मतदान और मार्च में मतगणना के चलते विभागीय अफसरों की व्यस्तता इस कदर बढ़ गई कि वह ग्रांट आवंटित करना ही भूल गए। इससे जो शिक्षामित्र बढ़ा हुआ मानदेय मिलने का इंतजार कर रहे थे, उन्हें तगड़ा झटका लगा और होली पर्व पर उन्हें मानदेय नहीं मिला। सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी दीपक पांडेय ने बताया कि ग्रांट आते ही शिक्षामित्रों के खाते में मानदेय की धनराशि भेजी जाएगी।
0 تعليقات