Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नए शैक्षिक सत्र के लिए शैक्षणिक चार्ट जारी अब सप्ताह में 45 घंटे होगी पढ़ाई

कोरोना संक्रमण के चलते प्रभावित हुए कोर्स को पूरा कराने की तैयारी 
वाराणसी। नए सत्र के लिए बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 25 अप्रैल को शैक्षिक चार्ट जारी किया गया है। चार्ट के अनुसार पूरे सप्ताह में 45 घंटे बच्चों को पढ़ाई कराई जाएगी। इससे पहले स्कूलों में पूरे सप्ताह में 40 घंटे पढ़ाई होती थी नई व्यवस्था की शुरू करने के लिए सभी खंड शिक्षाधिकारी और प्रधानाध्यापक को सूचित कर दिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि कोरोना से पहले जहां बेसिक स्कूलों में प्रतिमाह करीब 160 घंटे पढ़ाई होती थी। अब पढ़ाई के घंटे बढ़ाकर 180 कर दिए गए हैं। इसके लिए 45 मिनट के लंच के समय को 15 मिनट कर दिया गया है। इसका उद्देश्य कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई करना है। मार्च 2020 के बाद से कोरोना महामारी के कारण कई बार स्कूलों को बंद करना पड़ा था। इससे शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित रहीं।
कितने विद्यालय
 प्राथमिक विद्यालय 791
उच्च प्राथमिक विद्यालय 133
कम्पोजिट विद्यालय- 220
कुल विद्यालय 1144
● बच्चों की संख्या एक लाख 80 हजार

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts