सोमवार को प्राथमिक विद्यालय जखा में हुआ था दो शिक्षकों में झगड़ा
किशनी सोमवार को क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जखा पर तैनात दो शिक्षकों में झगड़ा हो गया था। मंगलवार को शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अतुल यादव के साथ घायल शिक्षक रोहित यादव ने खंड शिक्षाधिकारी जेपी पाल से मुलाकात की।
ब्लॉक अध्यक्ष के साथ पहुंचे शिक्षक रोहित यादव ने साथी शिक्षक रवि शाक्य द्वारा मारपीट कराए जाने का आरोप लगाया। शिक्षक नेताओं ने खंड शिक्षाधिकारी जेपी पाल से आरोपी शिक्षक का स्थानांतरण किरी दूसरे स्थान पर किए जाने की अपील की है।
खंड शिक्षाधिकारी ने घायल शिक्षक से उसका हालचाल पूछकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर ब्लॉक मंत्री माघवेंद्र सिंह चौहान, हरीश यादव, विशाल कमल, रमेश कुमार, अरविंद कुमार, विनय कुमार, विश्वजीत, सुमित यादव, पंकज कुमार, शशांक सौनी, विमलेश कुमार, पुनीत यादव, धीरज, विनीत कुमार मौजूद रहे।
0 تعليقات