बरेली। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आए 6.69 लाख आवेदनों की जांच पूरी कर ली गई है। रुहेलखंड विश्वविद्यालय अब प्रवेश पत्र जारी करने की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि 25 जून तक प्रवेशपत्र जारी हो जाएंगे। प्रवेश परीक्षा छह जुलाई को होगी।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय को बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजन की तीसरी बार जिम्मेदारी मिली है। प्रवेश परीक्षा के लिए 18 अप्रैल से लेकर 20 मई तक आवेदन लिए गए थे। इसके बाद आवेदनों की जांच शुरू की गई। इस बीच विश्वविद्यालय परीक्षा केंद्रों का भी निर्धारण कर चुका है। अब आवेदनों की जांच पूरी करने के बाद विश्वविद्यालय प्रवेश पत्र जारी करने की तैयारी कर रहा है।
विश्वविद्यालय के अधिकारियों के मुताबिक प्रवेश पत्र में इस बार कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है। पिछले साल की तरह ही इस बार का प्रवेश पत्र होगा। बताते हैं कि कोरोना गाइड लाइन का पालन भी विद्यार्थियों को करना होगा। परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों को भी कोविड नियम ध्यान रखने होंगे। परीक्षा संबंधी गाइड लाइन अलग से जारी की जाएंगी।
0 تعليقات