अगले सप्ताह जारी हो सकता है UPTET का नोटिफिकेशन, देखें योग्यता और एग्जाम पैटर्न
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh बेसिक शिक्षा विभाग Basic shiksha vibhag जल्द ही यूपीटीईटी UPTET 2022 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन notification जारी करने वाला है. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Exam) के जरिए यूपी के सरकारी स्कूलों Sarkari school में सरकारी शिक्षक Teacher बनने की राह आसान हो जाती हैअगर आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करना चाहते हैं तो यह एक खास मौका हो सकता है.
यूपीटीईटी UPTET परीक्षा Exam का आयोजन उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh बेसिक शिक्षा विभाग Basic shiksha vibhag द्वारा किया जाता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपीटीईटी UPTET 2022 परीक्षा का नोटिफिकेशन notification अगले हफ्ते Week तक जारी किया जा सकता है. इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर आवेदन करना होगा. जानिए यूपीटीईटी परीक्षा पैटर्न (UPTET Exam Pattern) व जरूरी योग्यता.
UPTET के लिए शैक्षणिक योग्यता
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh शिक्षक पात्रता परीक्षा Exam के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. साथ ही DELED के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या अपीयरिंग होना चाहिए. इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए UPTET की आधिकारिक वेबसाइट पर पुराने नोटिफिकेशन notification चेक कर लें.
समझें UPTET एग्जाम पैटर्न
यूपीटीईटी UPTET परीक्षा Exam के लिए दो पेपर होते हैं. पहला प्राइमरी टीचर पेपर (PRT) उन लोगों के लिए होता है, जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं. दूसरा, ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT) उन लोगों के लिए होता है, जो 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं. जो उम्मीदवार प्राइमरी primary और अपर प्राइमरी के शिक्षक Teacher बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर 1 और पेपर 2, दोनों देने होते हैं.
0 تعليقات