आम शिक्षक शिक्षामित्र एसोसिएशन अंबेडकर नगर की बैठक 6 जून 2022 को जिला मुख्यालय स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष हुई।
बैठक में शिक्षामित्रों के जनपदीय समस्याओं, प्रतिमाह नियमित रूप से मानदेय दिलाए जाने, मूल विद्यालय वापस जाने से वंचित रह गए शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय अथवा निकटतम विद्यालय पर नियुक्त किए जाने, जून माह का मानदेय दिलाए जाने, नियमितीकरण, मृतक शिक्षामित्रों के आश्रितों को सरकार द्वारा सहयोग दिलाए जाने की मांग की गई। बैठक में हो संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामचंद्र मौर्य ने कहा कि जनपद के शिक्षामित्र एकजुट होकर अपनी समस्याओं को लेकर संघर्ष करें, तभी शिक्षामित्रों की समस्याओं का निस्तारण हो सकेगा। बैठक में जिलाध्यक्ष रामचंद्र मौर्य, महामंत्री रमापति वर्मा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ओंकारनाथ सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शिवकुमार सहित कई शिक्षामित्र शामिल रहे।
0 تعليقات