सीतापुर। पर्याप्त मानदेय न मिलने से शिक्षा मित्रों में असंतोष बढ़ रहा है। मानदेय से उनके परिवार का पालन पोषण नहीं हो पा रहा है। इससे परेशान एक शिक्षा मित्र ने इस्तीफा दे दिया है। ग्राम शिक्षा समिति के समझाने के बाद भी इसे वापस न लेने पर इसे स्वीकार करते हुए बीईओ को भेज दिया है।
प्रकरण तहसील सिधौली के ग्राम पंचायत कठवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट का है। यहां कार्यरत समरेंद्र कुमार निवासी ग्राम गनेशपुर थाना संदना ने 17 जून को अपने मूल पद शिक्षा मित्र से त्याग पत्र देते हुए इसे स्वीकार करने का अनुरोध किया। पत्र में उल्लेख किया कि प्राप्त मानदेय 10 हजार की धनराशि से परिवार को पालन पोषण नहीं हो पा रहा है।
0 تعليقات