यूपी प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने सोमवार को महानिदेशक विजय किरण आनंद से मुलाकात कर शिक्षामित्रों की समस्याएं बताई। इस दौरान महानिदेशक की प्रतिनिधिमंडल के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई। महानिदेशक से शिक्षामित्रों के सुरक्षित भविष्य, महिला शिक्षामित्रों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण व मूल विद्यालय में वापसी के मुद्दे पर विशेष चर्चा हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि शिक्षामित्रों की समस्याओं का निस्तारण जल्द किया जाएगा। नवीनीकरण के मुद्दे पर महानिदेशक ने शिक्षामित्रों को आश्वस्त किया है कि डीएम के अनुमोदन के बिना कोई कार्यवाही नहीं होगी। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री सुशील यादव, हरनाम सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
0 تعليقات