सिद्धार्थनगर। सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षकों का जीवन स्तर बेहतर बनाए रखने के लिए नई पेंशन योजना पर्याप्त नहीं है।
सरकार को पुरानी पेंशन योजना जल्द बहाल करना चाहिए। उक्त बातें माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामविलास यादव ने शनिवार को डीआईओएस कार्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान कहीं।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करे। समस्याओं का निदान नहीं होने पर शिक्षक समुदाय लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करेगा। जिला मंत्री हृदयनारायण मित्र कोषाध्यक्ष रामनिवास कुशवाहा ने कहा कि सभी 17 समस्याओं के निस्तारण के लिए सरकार त्यारत कार्रवाई करे।
प्रदर्शन के बाद डीआईओएस के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर डीए के भुगतान पर विलंब, निशुल्क चिकित्सा सुविधा
एनपीएस की विसंगतियों, बोर्ड परीक्षाओं के पारिश्रमिक का भुगतान तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण, सामूहिक जीवन बीमा की बहाली, आकांक्षी जनपद से स्थानांतरण की बहाली एवं स्थानांतरण प्रक्रिया के सरलीकरण आदि के निदान की मांग की गई। इस दौरान योगेंद्र सिंह, संतोष दुबे, शैलेंद्र शर्मा, दयाशंकर यादव, विजय वहादुर वर्मा, श्रवण कुमार तिवारी मौजूद रहे।
0 تعليقات