Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

6000 शिक्षकों व कर्मचारियों का फंसा वेतन

प्रयागराज, । जिले के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों तथा संस्कृत विद्यालयों के लगभग 6000 शिक्षकों और कर्मचारियों को जून महीने का वेतन अभी तक नहीं मिला है। शिक्षकों ने सोमवार को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री से मुलाकात कर शीघ्र वेतन भुगतान का अनुरोध किया। डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट गौरव श्रीवास्तव को वेतन भुगतान सुनिश्चित करने के उपाय तलाशने का निर्देश दिया।


माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने बताया कि पहले तो जून में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने विद्यालयों से सूचनाएं मंगाने के नाम पर वेतन भुगतान को रोके रखा। 30 जून को डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा का स्थानांतरण हो गया और एक जुलाई को पीएन सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया। नए डीआईओएस का हस्ताक्षर कोषागार में प्रमाणित होने में 11 दिन लग गए। हस्ताक्षर प्रमाणित होने के दूसरे ही दिन शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया और तब से डीआईओएस की तैनाती नहीं हुई। ऐसे में शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार शुक्ल, जिला मंत्री डॉ. देवी शरण त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार, उपाध्यक्ष राम विजय सिंह, शैलेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts