Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

निरीक्षण में नौ शिक्षक मिले अनुपस्थित, वेतन काटा

जेएनएन, रामपुर :बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह समेत विभाग की टीमों ने तीसरे दिन विकास खंड चमरौआ क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण कर अनुपस्थित पाए गए नौ शिक्षक-शिक्षिकाओं, शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए है। बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह, डीसी मिडडे मिल राहुल कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, राजेंद्र सिंह व शेर सिंह इत्यादि के द्वारा चमरौवा ब्लाक के 50 स्कूलों का निरीक्षण किया गया। सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक निरीक्षण के दौरान स्कूलों में अनुपस्थित पाए गए कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिया गया। इस दौरान लालू नगला के सहायक अध्यापक विक्रम सिंह व शिक्षा मित्र आफताब जमानी, मझारा मोमिनपुर के शक्ति खरे, बीसरी के राजेंद्र पाल सिंह, कोयला की जसवंत कौर, शंकरपुर की रेखा रानी, पंजाब नगर की कृतिका अग्रवाल और लालू नगला स्थित प्राथमिक स्कूल के ब्रजपाल सिंह अनुस्थित पाए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में उच्च प्राथमिक विद्यालय कोयला की अनुदेशक गीता तुरेहा पिछले दो माह से अवैतनिक अवकाश पर होना बताया, लेकिन विद्यालय में इससे संबंधित कोई आदेश नहीं होने पर उनका भी वेतन काटने के आदेश दिए गए हैं। इस तरह अब तक विभाग की टीमें सैदनगर, शाहबाद व चमरौआ का निरीक्षण कर चुकी हैं। अभी स्वार, मिलक और बिलासपुर विकास खंड़ क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण होना बाकी है।   

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts