बाघराय थाना क्षेत्र के समा की सराय गांव निवासी सुनील कुमार शुक्ला ने फर्जी दस्तावेज के सहारे बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी हासिल कर ली थी।
उसकी तैनाती प्राथमिक विद्यालय शकरदहा में दी। जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर बाघराय थाने में सुनील के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। मंगलवार को घर के पास से ही चौकी प्रभारी शकरदहा ने सुनील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी तरह से जनपद कानपुर नगर के थाना सजेती गांव बरीपाल निवासी फैजान अपहरण के मुकदमे में वांछित चल रहा था। मंगलवार को बिहार बाजार के पास कुंडा मोड़ से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
0 تعليقات