लखनऊ : शहर के 20 एडेड कालेजों के करीब चार सौ से अधिक शिक्षकों को जून से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। इसके चलते इन विद्यालयों के शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वेतन भुगतान न होने से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने नाराजगी जताई है। संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा. आरपी मिश्र, डा. आरके त्रिवेदी, नरेंद्र कुमार वर्मा व विश्वजीत सिंह ने बताया कि वेतन भुगतान न होने से शिक्षकों में रोष है।
0 تعليقات