प्रयागराज। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में गणित और विज्ञान के शिक्षकों की संख्या और आवश्यकता पर सूचना मांगी गई है। इस बाबत राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के निदेशक ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। उन्हें तीन दिन के भीतर यह सूचना निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध करानी है।
- उप्र बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव स्पष्टीकरण संग 25 को तलब
- सितंबर अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकती बीएड काउंसिलिंग
- प्रधानाचार्य भर्ती परिणाम जारी करने को प्रदर्शन
- बीस शिक्षामित्रों को भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला
- निरीक्षण के दौरान 12 शिक्षक मिले अनुपस्थित, वेतन रोककर मांगा स्पष्टीकरण
राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के निदेशक की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में लिखा है कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा की ओर से प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित के शिक्षकों की आवश्यकता के संबंध में जानकारी मांगी गई है। अतः सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी निर्धारित प्रारूप पर तीन दिन के भीतर अनिवार्य रूप से सूचना भेज दें।
- बेसिक शिक्षा परिषद के निर्माणाधीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की न्यायोचित लंबित समस्याओं का निस्तारण करने के संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का ज्ञापन
- डीएलएड ( बीटीसी ) सेमेस्टर परीक्षा वर्ष 2022 के अंकानुसंधान हेतु ऑनलाइन आवेदन पूरित किए जाने के संबंध में।
- हाईकोर्ट की डबल बैंच ने बीएलओ के रूप में शिक्षकों की नियुक्ति को माना सही, शिक्षण समय के बाद ही ड्यूटी कराने का आदेश
- प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में अभिभावक – अध्यापक बैठक (PTM) के आयोजन संबंधी विस्तृत निर्देश जारी, देखें
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की अलग-अलग और दोनों विषयों के शिक्षकों की वर्तमान में संख्या और आवश्यकता की जानकारी देनी है।
0 تعليقات