कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- अंडर ग्रेजुएट (सीयूईटी-यूजी) के चौथे चरण के दूसरे दिन अभ्यर्थी बिना पूर्व सूचना के परीक्षा की तिथि बदलने, अंतिम समय में परीक्षा केंद्र बदलने, परीक्षा केंद्र काफी दूर आवंटित होने और पुनर्परीक्षा के विकल्प पर कोई स्पष्टता नहीं होने के कारण बेहद परेशान रहे।
- प्रेरणा पोर्टल यूपी: Mission Prerna Portal prernaup.in Login, New Registration
- यूपी शिक्षक तिथियां जल्द ही अपेक्षित @ upsessb.pariksha.nic.in
- यूपी: शिक्षकों के तबादले में गड़बड़ी? छुट्टी के दिन निदेशालय खोलकर भेजा आदेश; उठे सवाल
- UP News: सहायक शिक्षकों को भी अब आसानी से मिल सकेगा राज्य पुरस्कार, सीएम योगी ने बनाई यह योजना
कई ऐसे अभ्यर्थी थे जिन्हें परीक्षा की तिथि 30 अगस्त पुनर्निर्धारित करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन वे यह देखकर आश्चर्यचकित रह गए कि उनकी परीक्षा तिथि गुरुवार (18 अगस्त) कर दी गई थी और उन्हें परीक्षा केंद्र भी उनके विकल्प के स्थान से काफी दूर आवंटित किया गया था।
- औरैया: वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया एक्शन, स्कूल के शौचालय में 19 घंटे बंद छात्र को खोजते रह गए थे परिजन
- शिक्षकों को अब 3 लाख की जगह 5 लाख तक का लोन मिलेगा, शिक्षक पेढ़ी का फैसला
- Rajju Bhaiya University news : 2 हजार रुपए देने पर प्रैक्टिकल में मिलते हैं अच्छे नंबर, सिर्फ 4 शिक्षकों को मिला 150 केंद्रों पर प्रैक्टिकल कराने का 'ठेका'
- परिषदीय शिक्षकों को तबादले के लिए अभी करना होगा इंतजार
उन्होंने यह भी दावा किया कि परीक्षा की तिथि में बदलाव के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं भेजी गई थी। बारे में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। इससे पहले बुधवार को तकनीकी खामियों की वजह से 13 केंद्रों पर परीक्षा रद की गई थी जिससे 8,600 से ज्यादा अभ्यर्थी प्रभावित हुए थे।
0 تعليقات