मुजफ्फरनगर। माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में जिले भर के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर डीआईओएस दफ्तर पर धरना दिया। ज्ञापन भी डीआईओएस को दिया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने कहा कि शिक्षकों ने सामने आने वाली समस्याओं को कई बार विभागीय अधिकारियों के सामने रखा जा चुका है। मुख्यमंत्री के नाम भी हम ज्ञापन दे चुके हैं। दो साल से 23 शिक्षकों का वेतन नहीं मिलने सहित कई महत्वपूर्ण मांगे है। डीआईओएस दफ्तर में शिक्षकों का लगातार शोषण हो रहा है। सैकड़ों शिक्षकों के प्रकरण डीआईओएस दफ्तर में लटके हुए है। कार्यालय के लिपिक शिक्षकों का निरंतर उत्पीड़न कर रहे हैं। जिला मंत्री हेमंत कुमार विश्नोई और कोषाध्यक्ष संजीव जावला ने कहा कि अधिकारों के लिए किसी भी आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। शिक्षक एकजुट होकर संघर्ष करेगा।
0 تعليقات